तेल के भंडार घटने से तेल की कीमत बढ़ सकेगी :ओपेक
2017-07-13 10:59:38 cri
तेल के भंडार पहले से और कम बनेगा, जबकि वर्ष 2017 की दूसरी छमाही में तेल की कीमत बढेगी। पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) के महासचिव मोहम्मद बार्किंडो ने 12 जुलाई को यह बात कही।
तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में आयोजित 22वीं विश्व पेट्रोलियम कांग्रेस में मोहम्मद बार्किंडो ने कहा कि पिछली छमाही में ओपेक के सदस्य देशों ने उत्पादन में कमी संबंधी समझौते का पालन किया। लेकिन गैर सदस्य देशों, विशेषकर अमेरिका ने तेल की आपूर्ति में बढ़ोतरी कर दी। इसीलिये पिछली छमाही में विश्व के कई देश तेज़ बाज़ार में कीमत कम कर रह थे।
उन्होंने कहा कि तेल की न्यूनतम कीमत को बढ़ावा देने के लिये ओपेक के सदस्य देशों और गैर सदस्य देशों को संबंधित समझौतों का पालन करना और तेल के उत्पादन में कटोती जारी रखनी चाहिये।
(हैया)