ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति लुइज सिल्वा को 9 साल और 6 महीने की कैद
2017-07-13 10:54:09 cri
घूसखोरी और मनी लाउण्डरिंग के कारण पहले मामले में ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को 9 साल और 6 महीने की कैद की सज़ा दी गई है। ब्राज़ील के संघीय न्यायाधीश सर्जियो मोरो ने 12 जुलाई को इस बात की पुष्टि की।
ब्राजील ओ ग्लोब की रिपोर्ट में उसी दिन सर्जियो मोरो ने कहा कि लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के प्रति दंड का कार्यान्वयन जल्दी से शुरू नहीं होगा। अभी सिल्वा के पास पुनरावेदन का अधिकार है।
पिछले सितंबर में सिल्वा ब्राजीली तेल कंपनी पेटेलियो ब्रासीलेरो घूसखोरी मुकदमे के संदिग्ध आधिकारिक तौर पर बने। इसके बाद ब्राजीली न्यायतंत्र कर्मचारियों ने उनके खिलाफ जांच की शुरुआत की।
सिल्वा के वकीलों ने कहा कि वे सिल्वा खुद पर लगाए गए दंड का पुनरावेदन करेंगे।
(हैया)