तुर्की मीडिया ने 13 जुलाई को रिपोर्ट जारी की जिसमें पिछले साल सैन्य तख्ता पलट की शुरूआत से गुलेन आंदोलन में भाग लेने के शक के आरोप में तुर्की ने 7600 से अधिक सैनिकों को बर्खास्त कर दिया है।
तुर्की के अनादोलु न्यू एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की रक्षा मंत्रालय ने बयान दिया कि गुलेन आंदोलन में भाग लेने के शक की वजह से तुर्की ने कुल 7655 सैनिकों को बर्खास्त कर दिया है। इसमें 150 जनरल शामिल हैं। इसके अलावा 786 सैनिकों को अपने सैन्य पदों से हटाया गया है।
15 जुलाई 2016 को तुर्की में निष्फल सैन्य तख्ता पलट हुआ था, इसमें लगभग 250 लोग मारे गए थे। तुर्की सरकार ने कहा कि अमेरिका में रहने वाला तुर्की धार्मिक व्यक्ति फेथुलाह गुलेन इस बार के तख्ता पलट का मुख्य षड्यंत्रकारी है और गुलेन के नेतृत्व में गुलेन आंदोलन को आतंकवादी संगठनों के सूची में शामिल किया गया है।
(हैया)