चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग शुआंग ने 12 जुलाई को नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि कश्मीर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारत और पाकिस्तान के बीच मुठभेड़ होना क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिकूल है।
ध्यान रहे इस्लामिक सहयोग संगठन के विदेश मंत्री सम्मेलन ने हाल ही में भारत नियंत्रित कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति की कड़ी निंदा की और भारत से कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र परिषद के प्रस्ताव का पालन करने की अपील की। इसपर किसी संवाददाता के सवाल के जवाब में कंग शुआंग ने कहा कि कश्मीर क्षेत्र की स्थिति ने अंतरराष्ट्रीय समाज का ध्यान खींचा है। पाकिस्तान और भारत दोनों दक्षिण एशिया के महत्वपूर्ण देश हैं। वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास दोनों देशों की मुठभेड़ न सिर्फ दोनों देशों की स्थिरता और विकास में बल्कि क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिकूल है।
उन्होंने कहा कि चीन को आशा है कि संबंधित पक्ष क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए अधिकतर अनुकूल काम करेंगे ताकि तनाव न बढ़े। चीन पाक-भारत संबंधों के सुधार में रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है। (वेइतुङ)