चीन दक्षिण चीन सागर पर अपनी प्रादेशिक प्रभुसत्ता और समुद्री हितों की दृढ़ रक्षा करता है और हमेशा संबंधित देशों के साथ वार्ता व सलाह मशविरे के जरिए विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करेगा। यह बात चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गंग श्वांग ने 12 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कही।
उसी दिन फिलिपींस के विदेश मंत्रालय ने दक्षिण चीन सागर निवायिक मामले की सुनवाई के जारी की पहली वर्षगांठ पर वक्तव्य जारी किया। इसकी चर्चा में गंग श्वांग ने कहा कि इस सुनवाई पर चीन का रुख एक जैसा है व स्पष्ट रहा है। चीन दक्षिण चीन सागर की प्रादेशिक प्रभुसत्ता और समुद्री हितों की रक्षा करने के साथ साथ संबंधित देशों के साथ विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करने में भी लगा रहता है। पिछले साल से चीन व फिलिपींस के उभय प्रयास में दोनों ने वार्ता करने के सही रास्ते में वापस लौटा है। गंग श्वांग ने कहा कि यह दोनों देशों व दोनों देशों की जनता के समान कल्याण से मेल खाता है, साथ ही इस क्षेत्र के देशों की समान अभिलाषा में भी है। यह दक्षिण चीन सागर की शांति व स्थिरता की रक्षा के लिए लाभदायक है।
(श्याओयांग)