चीन में वैट प्रणाली में सुधार
2017-07-12 18:33:41 cri
चीन में व्यापार कर से वैट कर बदलने के बाद एक साल हो चुका है। वर्तमान में चीन में आधुनिक वैट प्रणाली स्थापित की जा चुकी है।
वर्तमान में अमेरिका के अलावा, विश्व में ज्यादातर देशों में वैट प्रणाली लागू है। चीन में व्यापार कर से वैट कर बदलने की योजना जनवरी 2012 में शुरू हुई, इससे पहले 18 साल तक चीन में व्यापार कर और वैट कर एक साथ चल रहे थे। मई 2016 से यह योजना पूरे चीन के सभी क्षेत्रों में विस्तार हो गयी है। चीनी उप वित्त मंत्री ने कहा कि व्यापार कर से वैट कर बदलने की योजना चीन की कर प्रणाली सुधारने के लिए लाभदायक है।
चीन और विदेशी विशेषज्ञों का मानना है कि चीन में व्यापार कर से वैट कर बदलने की सफलता न सिर्फ चीन के आर्थिक विकास के लिए लाभदायक है, बल्कि वैश्विक आर्थिक विकास के लिए भी लाभदायक है।
(मीरा)