अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद भारतीय केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत नियंत्रित कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस हमले में सात तीर्थ यात्रियों की मौत हो गयी थी जबकि 19 यात्री घायल हो गए थे।
भारत नियंत्रित कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में बैठक आयोजित हुई। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, खुफिया विभाग और गृह मंत्रालय के अफसरों ने भाग लिया। बैठक के बाद अधिकारियों ने बताया कि गृहमंत्री ने तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस हमले की समाज के हर वर्ग के लोगों ने निंदा की है।
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को श्रीनगर का दौरा किया। वहां उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आतंकी हमले से जुड़े मुद्दे पर बातचीत की।
जय प्रकाश
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|