इराकी मीडिया की 11 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार उग्रवादी संगठन आईएस ने पश्चिम मोसुल के ताल्ल अफार स्थित मीडिया संस्थान से एक संक्षिप्त वक्तव्य जारी कर अपने सर्वोच्च नेता अबू बक्र अल-बगदादी के मारे जाने की खबर की पुष्टि की है। लेकिन उसने बगदादी के मारे जाने की ठोस स्थिति नहीं बताई और कहा कि इसके तुरंत बाद इस संगठन के नए नेता का चुनाव किया जाएगा।
आईएस द्वारा वर्ष 2014 में मोसुल पर कब्ज़ा किया जाने के बाद बगदादी ने मोसुल की अल-नूरी मस्जिद में खिलाफ़त देश स्थापित करने की घोषणा की थी। माना जाता है कि बगदादी पहले से ही मोसुल भाग गया है, और वो इराक और सीरिया के बीच सीमांत क्षेत्र में कहीं पर छिपा हुआ है।
पिछले महीने रूसी मीडिया ने कहा था कि सीरिया पर रूसी सेना के हवाई हमले में बगदादी के मरने की आशंका है। लेकिन अमेरिका और इराक ने इसकी पुष्टि नहीं की थी।
(वनिता)