अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 130वें पूर्णाधिवेशन ने 11 जलाई को लोसान में मतदान से फैसला किया कि वर्ष 2024 और 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के मेज़बान शहर एक साथ पैदा होंगे। ओलंपिक की मेज़बानी का आवेदन करने वाले लॉस एंजेल्स और पेरिस में से कौन पहले ओलंपिक खेलों का आयोजित करेगा, इस वर्ष सितंबर में पेरू के लीमा में होने वाला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का 131वां पूर्णाधिवेशन मतदान से तय करेगा।
इस पूर्णाधिवेशन में सर्वसम्मति से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की कार्यकारी समिति द्वारा पिछले महीने प्रस्तुत यह प्रस्ताव पारित किया गया कि वर्ष 2024 में ओलंपिक की मेज़बानी के आवेदन में सिर्फ़ लॉस एंजेल्स और पेरिस होने की स्थिति में वर्ष 2028 ओलंपिक की मेज़बानी हारने वाले शहर को देना अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक आंदोलन के दीर्घकालिक हित में है।
यह परिणाम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाच की जीत मानी जा रही है। उन्होंने इस साल के शुरुआत में यह प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन उस समय कई आईओसी के सदस्य इसके विरोधी थे। (वेइतुङ)