कतर और अमेरिका के बीच संपन्न हुए आतंकवाद के समर्थन में धन राशि देने पर प्रहार करने वाले मेमोरेंडम पर सऊदी अरब, यूएई, बहरीन और मिस्र ने 11 जुलाई को संयुक्त बयान जारी कर कहा कि चारों देश इस मेमोरेंडम के कार्यांवयन के बारे में कतर की निगरानी करेंगे और कतर के खिलाफ प्रतिबंध जारी रहेगा।
ध्यान रहे अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलर्सन की कतर यात्रा के दौरान कतर और अमेरिका ने 11 जुलाई को आतंकवाद के समर्थन में धन राशि देने पर प्रहार करने वाले मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किये थे।
रिपोर्ट के अनुसार टिलर्सन ने 10 जुलाई से मध्य-पूर्व की यात्रा शुरू की। 10 जुलाई को उन्होंने कुवैत के विदेश मंत्री और ब्रिटिश राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात की। तीनों पक्षों ने वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में खाड़ी देशों से यथाशीघ्र संकट को काबू में लाकर वार्ता से इस मुद्दे का हल करने की अपील की। (वेइतुङ)