Web  hindi.cri.cn
    एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों में नहीं मिलेगा मीट
    2017-07-11 16:50:12 cri

    आर्थिक तंगी से जूझ रही भारतीय सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ने इकनॉमी क्लास में नानवेज न देने का फैसला किया है। यह फैसला घरेलू उड़ानों के लिए किया गया है। एयर इंडिया ने इसके पीछे लागत कम करने और कैटरिंग सेवा में सुधार की बात कही है।

    सीएनएन मनी की रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया ने बताया कि यह निर्णय खाने के पिछले कई महीनों के अध्ययन के बाद लिया है। इस दौरान पाया गया कि मीट लगातार बर्बाद हो रहा था। एयर इंडिया के इस तर्क का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। चेन्नई निवासी टेरेन्स डिसूजा इस निर्णय से पूर्ण रूप से असहमति व्यक्त करते हैं। वह इस इसे बचकाना तर्क बताते हैं। चेन्नई के ही जे इडविन थामसन कहते हैं कि एयर इंडिया का यह निर्णय अस्वीकार्य और आपत्तिजनक है।

    भारत की बड़ी आबादी शाकाहारी है जिसमें हिंदू बहुसंख्यक शामिल हैं। देश के मुस्लिम और दूसरे धर्मों के अल्पसंख्यक मीट को खाते हैं। पहले भी कई बार मीट न देने के मामले सामने आए थे। 2016 जनवरी में एयर लाइन ने इकनॉमी क्लास में सैंडविच के बदले शाकाहारी खाना दे दिया था। आर्थिक तंगी से जूझ रही एयर इंडिया को प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने के लिए 4.5 बिलियन डालर का बेलआउट पैकेज भी सरकार ने दिया था।

    जय प्रकाश

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040