11 जुलाई को बोआओ एशिया मंच ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सम्मेलन का आयोजन किया और एशियाई आर्थिक एकीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया। बोआओ एशिया मंच के उप परिषद प्रधान जंग फेईयान ने भाषण दिया। चीन, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, इंटोनेशिया, कंबोडिया और म्यामार आदि 13 देशों और क्षेत्रों से आए करीब 400 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया।
सम्मेलन पर चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत एक पट्टी एक मार्ग की पहल का अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की व्यापक सहमति हासिल की गयी है। पूर्वी एशियाई देश, खासकर आसियान देश रेशम मार्ग के अहम स्थान पर हैं। एक पट्टी एक मार्ग की पहल आर्थिक भूमंडलीकरण और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को नया विचार व नयी प्रेरणा शक्ति देगी।
थाईलैंड के विदेश मंत्री होन प्रमुदविनेई ने कहा कि एशिया को वैश्विक विकास के लिए एक नये रास्ते की खोज करने की जिम्मेदारी है। एक पट्टी एक मार्ग की पहल इस क्षेत्र और क्षेत्रों के बीच कई क्षेत्रों के सहयोग का और विस्तार करने की अपील करती है और वैश्विक विकास के लिए नये गाइड सिद्धांत प्रदान करेगी।
(श्याओयांग)