हाल ही में नेपाल का राष्ट्रपति कार्यालय राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी के दैनिक अनुरक्षण करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करके एक बख़्तरबंद गाड़ी और एक खेप की कार खरीदना चाहता है। इस मामले से नेपाल में बड़ा विवाद शुरु हो गया है। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने 10 जुलाई को इसका समर्थन नहीं करने की घोषणा की।
सूत्रों के अनुसार नेपाल का राष्ट्रपति कार्यालय 16 करोड़ रुपए से कार खरीदना चाहता है। इससे पहले नेपाल सरकार ने 4 करोड़ रुपए जारी करने की स्वीकृति दी थी। पिछले हफ्ते राष्ट्रपति कार्यालय ने ये पैसे कम होने की वजह से नेपाल के रक्षा कार्यालय को और 12 करोड़ रुपए लगाने का आवेदन किया था।
नेपाली मीडिया के अनुसार अगर यह प्रस्ताव पारित किया जाए, तो इस खेप की कार पर खर्च रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रोम के पोप के विशेष कार की खर्च के बराबर होगी।
(वनिता)