मोसुल की पूर्ण मुक्ति पर इराकी प्रधानमंत्री की घोषणा
2017-07-11 10:47:22 cri
मोसुल में उग्रवादी संगठन आईएस का शासन नष्ट हो गया है। इसका मतलब ये है कि 10 जुलाई से ये शहर आईएस के चंगुल से पुरी तरह आज़ाद हो गया। इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-आबादी ने 10 तारीख को मोसुल स्थित आतंकवाद विरोधी बल के निर्देशन विभाग में यह घोषणा की।
इराक सरकार ने उस दिन दोपहर के बाद आतंकवाद विरोधी बल के निर्देशन विभाग के बाहर एक एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया। आबादी ने इसमें विजयी भाषण भी दिया।
उन्होंने कहा कि इराक की सेना ने महान बलिदान के बाद उस दिन मोसुल की पूर्ण मुक्ति की। मैं पूरी दुनिया के सामने यह घोषणा करना चाहता हूं कि मोसुल में आईएस का शासन पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। यह आतंकवादी संगठन पूरी तरह नष्ट हो चुका है।
आबादी ने इराक की सेना और सभी लोगों को बधाई दी और लोगों से एकजुट होकर निरंतर आतंकवाद विरोधी लड़ाई लड़ने की अपील की।
इराक के सुरक्षा मुद्दे के विशेषज्ञ अब्दुल्ला अल-जुबौरी ने कहा कि मोसुल की मुक्ति इराक की आतंकवाद विरोधी लड़ाई का महत्वपूर्ण विजय है और आईएस पर किया गया एक भारी हमला भी है।
(वनिता)