सीरिया मामले के नए चरण की जिनेवा शांति वार्ता 10 जुलाई को जिनेवा में शुरू हुई। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सीरिया मामले के विशेष दूत स्टेफ़ान डी मिस्तुरा ने उस दिन सीरिया सरकार के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता की और सीरिया के विपक्ष के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के साथ भी दोपहर का भोजन भी किया।
स्टेफ़ान डी मिस्तुरा ने 10 तारीख को तीसरे पहर आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि वे इस चरण की शांति वार्ता में प्रगति मिलने की अपेक्षा नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि इस चरण की शांति वार्ता का लक्ष्य है इससे पहले संपन्न सहमति के आधार पर कुछ नई प्रगति होना।
स्टेफ़ान डी मिस्तुरा ने यह भी कहा कि 6 वर्षों से ज्यादा समय में जारी हिंसक संघर्ष की स्थिति में सीरिया मामला वर्तमान दुनिया में सबसे गंभीर मामलों में से एक बन गया है। भविष्य की शांति वार्ता में संयुक्त राष्ट्र इस जटिल मुद्दे को आसान करने के लिए कोशिश करेगा, ताकि विभिन्न पक्षों के बीच सहमति बनाई जा सके।
(वनिता)