मोसुल में अगवा किये गए 39 भारतीयों का पता लगाने के लिए इराक मदद करेगा। इन भारतीयों का 2014 में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने अपहरण किया था। मोसुल शहर को आतंकवादियों से मुक्त कराने के एक दिन बाद इराक ने इसका भरोसा दिया है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि जैसे ही इराक सरकार द्वारा मोसुल को मुक्त करने की घोषणा की गई, भारत सरकार अगवा किये गए भारतीयों का पता लगाने के लिए विभिन्न माध्यमों से सक्रिय हो गई। इराक ने भी इस संबंध में हर प्रकार का सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। जून में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अगवा भारतीयों के परिजनों के साथ बैठक में बताया कि एक सूत्र से पता चला है कि भारतीय पुरुषों को मोसुल के एक चर्च में रखा गया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को बताया कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं और उनके रिहाई के हर संभव प्रयास किये जाएंगे।
इराक सरकार और इस्लामिक स्टेट के बीच नौ महीने चले संघर्ष के दौरान करीब 920,000 लोग विस्थापित हुए थे। रविवार को इराक ने घोषणा की कि उसकी सेना ने मोसुल को इस्लामिक स्टेट से मुक्त करा दिया है।
जय प्रकाश