यूएन महासचिव ने मोसुल की मुक्ति का स्वागत किया
2017-07-11 10:16:07 cri
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 10 जुलाई को बयान जारी कर इराकी शहर मोसुल की चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट से मुक्ति का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि मोसुल की मुक्ति आतंकवाद और हिंसक चरमवाद पर प्रहार करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
बयान में कहा गया कि इराक पुनर्निर्माण, कानूनी व्यवस्था की बहाली, हिंसा फिर पैदा होने से रोकने और उपराधियों पर सज़ा देने का सामना कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र इसके लिए मदद देने को तैयार है।
मोसुल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। जून 2016 में इस्लामिक स्टेट ने उस पर कब्जा कर लिया था। अक्तूबर 2016 में इराक की सेना ने मोसुल को वापल लेने की सैन्य काररवाई शुरू की थी। (वेइतुङ)