रूस, अमेरिका और जॉर्डन सीरिया में युद्ध विराम निगरानी केंद्र की स्थापना कर रहे हैं
2017-07-11 10:13:26 cri
रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने 10 जुलाई को बताया कि रूस, अमेरिका और जॉर्डन दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में युद्ध विराम निगरानी केंद्र की स्थापना कर रहे हैं।
लावरोव ने उस दिन मॉस्को में हुई प्रेस वार्ता में कहा कि रूस, अमेरिका और सीरिया के बीच संपन्न दक्षिण-पश्चिमी सीरिया युद्ध विराम का समझौता 9 जुलाई को प्रभावी हुआ है। विभिन्न पक्षों ने जॉर्डन की राजधानी अमान में युद्ध विराम निगरानी केंद्र की स्थापना का फैसला किया है। यह केंद्र सीरिया की सरकारी सेना और विपक्षी बल के प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संपर्क करेगा।
अब तक युद्ध विराम क्षेत्र में साफ तौर पर सशस्त्र मुठभेड़ पैदा नहीं हुई है। (वेइतुङ)