भारतीय सेना हटाना चीन व भारत के बीच वार्ता की पूर्वशर्त-चीन
2017-07-10 18:38:46 cri
10 जुलाई को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गंग श्वांग ने पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने फिर एक बार भारत से सीमा क्षेत्र से सेना हटाने की मांग की है। यह चीन व भारत के बीच किसी भी यथार्थ संपर्क व वार्तालाप की पूर्वशर्त और आधार है। चीन आशा करता है कि भारत यथार्थ कार्यवाई कर प्रयास करेगा।
हाल में भारतीय पक्ष ने अंतर्राष्ट्रीय संबंध के बुनियादी मापदंड और अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का उल्लंघन किया है और चीन-भारत सीमा क्षेत्र की शांति व स्थिरता को तोड़ा है। चीन भारत से अपनी सेना को भारत में तुरंत हटाने की अपील की।
(श्याओयांग)