Web  hindi.cri.cn
    जून में चीन की सीपीआई में 1.5 प्रतिशत का इजाफा
    2017-07-10 17:53:15 cri

    चीनी राजकीय सांखियकी ब्यूरो द्वारा 10 जुलाई को जारी आंकड़ों के अनुसार जून में राष्ट्रीय नागरिक उपभोग दाम यानी सीपीआई में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जो पिछले महीने के बराबर है। इस वर्ष के पहली छमाही में सीपीआई का स्तर गत वर्ष के इसी अवधि की अपेक्षा 1.4 प्रतिशत अधिक रही।

    आंकड़ों के अनुसार जून में सीपीआई में शामिल आठ चीज़ों व सेवाओं के दामों में सात की वृद्धि हुई और एक की गिरावट हुई। जून में खाद्यान्न, शराब व तंबाकू के दामों में 0.2 प्रतिशत की गिरावट हुई। उनमें मांस के दाम में 10.5 प्रतिशत की गिरावट हुई। अंड्डे के दाम में 9.3 प्रतिशत की गिरावट हुई। ताज़ा फलों के दाम में 9.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ताज़ा सब्जियों के दाम में 5.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। जलीय उत्पादों के दाम में 5.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। और अनाज के दाम में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

    जून में अन्य सात उत्पादों के दाम में भी थोड़ा इजाफा हुआ।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040