भारतीय क्रिकेट टीम को आज नया कोच मिल जाएगा। बीसीसीआई की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) सोमवार को भारतीय टीम के कोच पद के दावेदारों का इंटरव्यू लेगी। दौड़ में रवि शास्त्री सबसे आगे हैं, उन्हें कप्तान विराट कोहली का भी समर्थन है।
सीएसी में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली हैं। अगला कोच कौन होगा इस पर अंतिम निर्णय सीएसी को ही लेना है ।
रविवार शाम तक कोच के लिए चार विदेशी पूर्व क्रिकेटरों समेत 10 ने दावा जताया था। इनमें टीम इंडिया के पूर्व टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री, दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर लांस क्लूसनर, वेस्टइंडीज के पूर्व कोच फिल सिमंस, टॉम मूडी और रिचर्ड पायबस, ओमान टीम के कोच राकेश शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश और क्रिकेट से कोई लेना -देना नहीं रखने वाले इंजीनियर उपेंद्रनाथ ब्रह्मचारी ने आवेदन किया है। संभव है कि 2019 विश्व कप को ध्यान में रखकर नये कोच का चयन दो साल के लिए किया जाएगा।
जय प्रकाश