दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में युद्ध विराम समझौता प्रभावी हुआ
2017-07-10 14:35:08 cri
स्थानीय समय के अनुसार 9 जुलाई को 12 बजे से अमेरिका, रूस और जॉर्डन के साथ हस्ताक्षरित दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में युद्ध विराम समझौता प्रभावी हो गया है। उस रात तक युद्ध विराम वाले क्षेत्रों में कोई बड़ा सशस्त्र संघर्ष नहीं हुआ।
एक व्यक्ति ने कहा कि उस दिन सीरियाई सरकारी सेना और विपक्षी बलों ने इस समझौते को लागू किया। डेरा, कुनैतेरे और स्वेइडा आदि युद्ध विराम वाले क्षेत्रों की स्थिति पहले की तुलना में और स्थिर बनी हुई है।
विश्लेषकों ने कहा कि युद्ध विराम वाले प्रांतों में से कुछ क्षेत्रों पर आईएस जैसे उग्रवादी संगठनों का कब्ज़ा है, जबकि इज़रायली सेना ने इज़राइल के पास कुछ क्षेत्रों पर हमला किया है। इसीलिये युद्ध विराम समझौते संबंधी पक्ष अनिश्चितता और चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
(हैया)