पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने 9 जुलाई को एक बार फिर पाकिस्तान स्थित भारत के उप उच्चायुक्त को बुलाकर 8 तारीख को दोनों पक्षों के बीच हुई गोलाबारी मामले के लिए भारत के सामने अपना विरोध प्रकट किया और भारत से दोनों पक्षों द्वारा वर्ष 2003 संपन्न संघर्ष विराम समझौते का पालन करने की मांग की।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने उस दिन एक वक्तव्य जारी कर कहा कि भारतीय सेना ने 8 तारीख को कश्मीर की वास्तित्व नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सीमा पर बिना किसी कारण के गोलाबारी की, जिससे पाकिस्तान के 5 आम लोग मारे गए। पाकिस्तान ने भारत से इस बार और संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किये गए अन्य मामलों की जांच करने की मांग की। इसके साथ पाकिस्तान ने भारत और पाकिस्तान स्थित संयुक्त राष्ट्र के सैन्य पर्यवेक्षक दल से मध्यस्थता करने की भूमिका निभाने की अपील भी की।
(वनिता)