तिब्बत के मेदोग काउंटी में रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता वाला भूकंप आया
2017-07-10 11:13:53 cri
चीनी भूकंप नेटवर्क के सर्वेक्षण के अनुसार 9 जुलाई को तीसरे पहर 15 बजकर 59 मिनट पर तिब्बत स्वायत प्रदेश के नींगत्छ शहर के मेदोग काउंटी में रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप की गहराई भूमि के नीचे 7 हजार मीटर थी।
सूत्रों के अनुसार भूकंप के समय इसके झटके मेदोग काऊंटी की विभिन्न जगहों पर महसूस किये गए, लेकिन व्यक्तियों की हताहती और संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की मेदोग काउंटी कमेटी, मेदोग काउंटी की सरकार ने पूरी तरह भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की जांच शुरू की, भूकंप के बाद की स्थिति पर बड़ा ध्यान दिया और अच्छी तरह संबंधित काम किया।
(वनिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|