चीन ने सफलता के साथ इंफ्लेमेशनल आइस का परीक्षात्मक दोहन संपन्न किया
2017-07-10 10:45:57 cri
चीनी भू-तत्व पड़ताल ब्यूरो द्वारा आयोजित दक्षिणी चीन सागर में इंफ्लेमेशनल आइस का परीक्षात्मक दोहन 9 जुलाई को सफलता के साथ संपन्न हुआ और पहला कुआं बंद किया गया। इसका ये मतलब है कि समुद्र में इंफ्लेमेशनल आइस का पहली बार परीक्षात्मक दोहन सफल रहा।
चीनी भू-तत्व पड़ताल ब्यूरो के उप चीफ इंजीनियर ये चेनल्यांग ने बताया कि परीक्षात्मक दोहन 60 दिनों तक चला और इसमें 3 लाख क्यूबिक मीटर गैस निकाली गई ,साथ ही निर्धारित सभी अध्ययन लक्ष्य भी पूरे किये गये।
इंफ्लेमेशनल आइस उच्च दाब और कम तापमान की स्थिति में जल और प्राकृतिक गैस से बना पदार्थ है, जो भविष्य में तेल और प्राकृतिक गैस की जगह लेने वाला रणनीतिक संसाधान है। उसका सफल दोहन चीन के ऊर्जा की गारंटी और ऊर्जा के ढांचे के समायोजन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। (वेइतुङ)