Web  hindi.cri.cn
    पाकिस्तान व भारत के बीच कश्मीर में गोलाबारी
    2017-07-09 15:47:00 cri

    पाकिस्तान व भारत के बीच 8 जुलाई को कश्मीर क्षेत्र में गोलाबारी हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पहले गोलीबारी करने की आरोप लगायी।

    पाक सेना ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना ने उसी दिन हल्के व भारी हथियारों और मोर्टर आदि का प्रयोग करके वास्तविक नियंत्रित रेखा से पाकिस्तान की ओर को किसी कारण के बिना गोलाबारी की। जिससे पाकिस्तान के दो बेगुनाह लोग मारे गए। अन्य तीन लोग घायल हुए हैं। इसके बाद पाक सेना ने कारगर जवाब दिया है।

    पाक विदेश मंत्रालय ने पाक स्थित भारतीय उप उच्चायुक्त को बुलाकर इस बात पर विरोध किया। यह कहा गया है कि भारतीय सेना ने जानबूझकर बेगुनाह लोगों को निशाना बनाकर अंतर्राष्ट्रीय मानवीय नीति-नियमों का उल्लंघन किया।

    वहीं भारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मनीष मेहता ने 8 जुलाई को कहा कि पाक सेना ने उसी दिन सुबह भारत अधिकृत कश्मीर में गोलाबारी की। भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया।

    भारतीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पाक सेना ने उसी दिन सुबह भारी मोर्टर द्वारा भारत अधिकृत कश्मीर में स्थित चौकी व गांव पर गोलाबारी की। जिससे एक भारतीय सैनिक व उसकी पत्नी की मौत हुई।

    भारतीय सेना के अनुसार पाकिस्तान ने कई बार गोलाबारी की, इसलिये बचाव वाहन घायलों को लेने के लिये गांव में नहीं पहुंच सका।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040