Web  hindi.cri.cn
    चीनी राष्ट्रपति की रूस यात्रा से चीन-रूस संबंध नयी ऊँचाई पर पहुंचा
    2017-07-09 15:19:07 cri

    3 से 8 जुलाई तक चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूस व जर्मनी की राजकीय यात्रा की और जर्मनी के हैम्बर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन में भी भाग लिया। चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने टिपणी देते हुए बताया कि शी चिनफिंग की रूस यात्रा ने चीन-रूस सामरिक साझेदारी और यथार्थ सहयोग को एक नयी ऊँचाई पर उन्नत किया है। जर्मनी की यात्रा से चीन-जर्मनी संबंध और चीन-यूरोप संबंध के नये विकास को आगे बढ़ाया गया है। जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने से वैश्विक आर्थिक निपटारा के नये ऊर्जा को खोला गया है। वर्तमान यात्रा से चीन द्वारा साझेदारी संबंधों को गहरा करने और बहुपक्षीयवाद का समर्थन करने का स्पष्ट सिगनल प्रतिबिंबित किया गया है।

    6 दिनों में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कई देशों के नेताओं, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदारियों और विभिन्न तबकों के लोगों के साथ संपर्क व आदान प्रदान किया। अंतर्राष्ट्रीय लोकमत का व्यापक मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय जटिल परिस्थिति में शांतिपूर्ण सहयोग, खुलेपन, आपसी लाभ व समान उदार पर टडा रहने के चीन के रुख से चीन के बड़े देश की जिम्मेदारी प्रतिबिंबित है।

    रूस की यात्रा से चीन-रूस संबंध नयी ऊँचाई पर पहुंचे हैं। चीन व रूस द्वारा निर्गुट, गैर टकराव और तीसरे देश के खिलाफ न होने के आधार पर द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी को निरंतर गहरा करना बड़े देशों के बीच नया मिसाल बन चुका है, जिस की शक्तिशाली जीवन शक्ति और भारी विकास निहित शक्ति है।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040