Web  hindi.cri.cn
    चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्री से मिले पाक राष्ट्रपति
    2017-07-09 15:09:05 cri

    9 जुलाई को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के उपाध्यक्ष एवं चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्री वान कांग ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पाक राष्ट्रपति ममनून हुसैन से मुलाकात की।

    मुलाकात में वान कांग ने कहा कि वैज्ञानिक व तकनीक सहयोग चीन-पाक द्विपक्षीय संबंधों का अहम भाग है। चीन पाकिस्तान के साथ एक पट्टी एक मार्ग के विज्ञान व तकनीक क्षेत्र में सहयोग को गहरा करना चाहता है, ताकि विज्ञान व तकनीक दोनों देशों की जनता को लाभ दे।

    हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान पाक-चीन मैत्री को बड़ा मूल्यवान समझता है। पाकिस्तान एक पट्टी एक मार्ग के वैज्ञानिक व तकनीक क्षेत्र में यथार्थ सहयोग करना चाहता है और सामाजिक व आर्थिक विकास को आगे बढ़ाना चाहता है।

    वान कांग पाक विज्ञान व तकनीक मंत्री के निमंत्रण पर पाकिस्तान की यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान वे चीन-दक्षिण एशिया तकनीक हस्तांतरण केंद्र की पाकिस्तान शाखा के अनावरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे और पाकिस्तान के साथ दो सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर भी करेंगे।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040