शी चिनफिंग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य के रूप में चीन और फ्रांस स्वतंत्र और विदेश नीति अपनाते हैं और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्य और सिद्धांत को मूल बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्थिति को बनाए रखने पर डटे रहे हैं। चीन और फ्रांस विभिन्न सभ्यताओं के बीच आदान प्रदान और एक दूसरे से सीखने के पक्षधर हैं। वर्तमान स्थिति में चीन-फ्रांस संबंध का रणनीतिक महत्व बढ़ा है। राजनीतिक आपसी विश्वास द्विपक्षीय संबंध के विकास का आधार और गारंटी है। चीन फ्रांस के साथ मिलकर रणनीतिक ऊंचाई पर और दूरगामी दृष्टि से द्विपक्षीय संबंध का निपटारा करना चाहता है, ताकि चीन-फ्रांस संबंध के बेहतर विकास को आगे बढ़ाया जा सके।
मैक्रोन ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा फ्रांस-चीन संबंध के आकलन को माना और कहा कि फ्रांस और चीन के बीच मित्रवत इतिहास बहुत पुराना है। द्विपक्षीय संबंध इतिहास में सबसे अच्छे दौर से गुज़र रहा है। फ्रांस चीन के साथ मिलकर अर्थतंत्र, व्यापार, निवेश, परमाणु ऊर्जा, वाहन निर्माण और खाद्य पदार्थ आदि क्षेत्रों में व्यापक सहयोग करना चाहता है। महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर फ्रांस और चीन का रूख मिलता जुलता है। दोनों देशों को संयुक्त राष्ट्र समेत बहु-पक्षीय ढांचे में संपर्क और सहयोग को घनिष्ठ करना चाहिए, ताकि विश्व की शांति और समृद्धि को समान रुप से आगे बढ़ाया जा सके।
(श्याओ थांग)