आईएस ने उत्तरी अफ़गानिस्तान के कुछ स्कूलों को फूंका
2017-07-08 16:16:56 cri
उग्रवादी संगठन आईएस की अफ़गान शाखा ने हाल में उत्तर भाग में जौज़ान प्रांत के कुछ स्कूलों में आग लगा दी। कम से कम 12 स्कूलों को अलग-अलग तरह की क्षति पहुंची।
बख्तार समाचार एजेंसी (bakhtar news agency) ने स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारी के हवाले से कहा गया कि आग की चपेट में आए स्कूल मुख्य तौर पर जौज़ान प्रांत के दर्ज़ब क्षेत्र में हैं। स्कूलों में आंशिक इमारतें, शिक्षा के साजोसामान, कुर्सी-बेंच, पुस्तकें आदि आमतौर पर जलकर खाक हो गईं। इन हमलों से इन स्कूलों के रोज़मर्रा शैक्षिक कार्य पर गंभीर रूप से प्रभाव पड़ा है, कम से कम 3 हज़ार छात्रों को विवश होकर अस्थाई तौर पर स्कूल छोड़ना पड़ा।
रिपोर्ट के अनुसार इन आगजनी मामले पर स्थानीय नागरिकों में कड़ा रोष है। लोगों ने संबंधित विभाग से सशस्त्र तत्वों के खिलाफ़ सफ़ाया अभियान चलाने और इन स्कूलों की मरम्मत की सहायता देने की अपील की, ताकि शीघ्र ही पढ़ाई कार्य बहाल हो सके।
(श्याओ थांग)