ब्रिक्स स्वास्थ्य मंत्री सम्मेलन और पारंपरिक औषधि उच्च स्तरीय सम्मेलन 6 जुलाई को चीन के केंद्र शासित शहर थ्येनचिन में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चीनफिंग ने संदेश भेजकर इसके आयोजन पर बधाई दी।
शी चीनफिंग ने कहा कि रोग की कोई सीमा नहीं होती है। सार्वजनिक स्वास्थ्य की चुनौतियों के मुकाबले के लिए ब्रिक्स ने उच्च स्तरीय व्यवस्था स्थापित की, जिससे ब्रिक्स स्वास्थ्य सहयोग को आगे बढ़ाया गया है। मुझे विश्वास है कि मौजूदा सम्मेलन से ब्रिक्स और इसके संबंधित देशों के बीच अनुभवों के आदान-प्रदान, आम सहमतियों को एकत्र कर आगे बढ़ाया जाएगा और साथ मिलकर वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों का मुकाबला किया जा सकेगा।
चीनी उप प्रधानमंत्री ल्यू यानतोंग ने सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शी चिनफिंग का बधाई संदेश पढ़ा और प्रमुख भाषण दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सहयोग ब्रिक्स मानविकी आदान प्रदान का महत्वपूर्ण विषय है। 2017 ब्रिक्स का अध्यक्ष देश और शिखर सम्मेलन का मेज़बान देश होने के नाते चीन सरकार ब्रिक्स स्वास्थ्य सहयोग और पारंपरिक औषधि के विकास के क्षेत्र में संलग्न सभी साथियों के साथ मिलकर सहयोग की आम सहमतियां प्राप्त करके सहयोग की रूपरेखा तैयार करना चाहता है, ताकि मानव जाति के स्वास्थ्य कार्य के विकास को मज़बूत किया जा सके।
5 ब्रिक्स देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों, पारंपरिक औषधि मंत्रियों और उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय संगंठनों के प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
(श्याओ थांग)