Web  hindi.cri.cn
    दक्षिण एशिया के शहरों में प्रदूषण गंभीर
    2017-07-06 17:35:57 cri

    खबरें मिली हैं कि मौजूदा समय में विश्व में सबसे गंभीर प्रदूषण से ग्रस्त पांच में तीन शहर दक्षिण एशिया के हैं जिनमें काठमांडू की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है ।

    नमबीयो वेबसाइट ने विश्व चिकित्सा संगठन के हवाले से विश्व में 269 शहरों की प्रदूषण स्थितियों की जानकारी दी है । उसके मुताबिक अफ्रीका के घाना की राजधानी एक्करा में प्रदूषण विश्व में सबसे ज्यादा गंभीर है जबकि न्यूज़ीलैंड की राजधानी वेलिंगटन की स्थिति सबसे अच्छी है । लेकिन काठमांडू में PM 2.5 ज्यादा होने की रिपोर्ट बतायी गयी है ।

    नेपाली सरकार कहा कहना है कि मोटर गाड़ियों की संख्या के बढ़ने के कारण हवा प्रदूषण गंभीर बनने लगा है । इसके साथ ही पानी के प्रदूषण को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है । नव नेपाली सरकार का कहना है कि वह वातावरण संरक्षण पर ज्यादा ध्यान देगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040