Web  hindi.cri.cn
    पाक प्रधानमंत्री से मिले चीनी ऊर्जा ब्यूरो प्रमुख
    2017-07-05 10:42:34 cri

    चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो के प्रमुख नूर बेक्री ने 4 जुलाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ से मुलाकात की।

    शरीफ़ ने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली खछ्यांग चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर ध्यान और समर्थन करते हैं। पाक सरकार इसके लिए धन्यवाद देती है। उम्मीद है कि पाक चीन के साथ चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का निर्माण बढ़ाएगा।

    सहिवाल आधारित बिजली संयंत्र 22 महीने में समाप्त किया गया, विश्वास है कि चीन-पाक के बीच ऊर्चा सहयोग परियोजनाएं पूरी होने के बाद पाकिस्तान में बिजली की कमी की समस्या में सुधार होगा।

    नूर बेक्री ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो चीन-पाक के नेताओं के बीच प्राप्त आम सहमति के आधार पर दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग बढ़ाएगा, ताकि दोनों देशों की जनता को लाभ मिल सके।

    (मीरा)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040