उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण का विरोध : चीन
2017-07-04 18:17:56 cri
उत्तर कोरिया ने 4 जुलाई को"मंगल-14" नामक महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया। चीन ने संबंधित रिपोर्ट पर खासा ध्यान दिया है और इससे जुड़ी स्थिति संग्रहित कर रहा है। चीन उत्तर कोरिया के सुरक्षा परिषद के निर्णय का उल्लंघन कर संबंधित प्रक्षेपण कार्रवाई का विरोध करता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग श्वांग ने 4 जुलाई को यह बात कही।
कंग श्वांग ने बल देते हुए कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति जटिल और संवेदनशील है। चीन को आशा है कि संबंधित सभी पक्ष संयम बरतते हुए प्रायद्वीप की तनावपूर्ण स्थिति को कम करेंगे और प्रायद्वीप मुद्दे को शांतिपूर्ण वार्ता के सही रास्ते पर वापस लाएंगे।
(श्याओ थांग)