उ. कोरिया ने महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया
2017-07-04 17:05:08 cri
उत्तर कोरिया ने 4 जुलाई को एलान किया कि उसी दिन उसने"मंगल-14"नाम का महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया।
उत्तर कोरियाई केंद्रीय टीवी की रिपोर्ट के अनुसार देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने 3 जुलाई को मिसाइल के प्रक्षेपण का आदेश दिया और 4 जुलाई को प्रक्षेपण होते हुए देखा।
रिपोर्ट के अनुसार"मंगल-14"मिसाइल उत्तर कोरियाई रक्षा विज्ञान अकादमी द्वारा अनुसंधान किए जाने वाला नए किस्म की महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है। इसका प्रक्षेपण स्थानीय समय के अनुसार 4 जुलाई की सुबह 9 बजे उत्तर कोरिया के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में किया गया। इसने निश्चित ट्रैक पर 39 मिनट तक उड़ान भर सही तौर पर कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में समुद्र के सार्वजनिक क्षेत्र में लगाए गए लक्ष्य को पूरा किया।
जानकारी के अनुसार इस मिसाइल की उड़ान की सबसे बड़ी ऊँचाई 2802 किलोमीटर है, और उड़ान की दूरी 933 किमी. है।
(श्याओ थांग)