बांग्लादेश के मंत्रिमंडल ने 3 जुलाई को अपने देश का पहला उपग्रह लॉन्च और संचालित करने के लिए स्वामित्व वाली कंपनी की स्थापना का फैसला किया।
मंत्रिमंडल की बैठक में पारित प्रस्ताव के बाद सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि नई कंपनी उपग्रह के लॉन्च और संचालन से संबंधित कार्यों का प्रबंध करेगी। इसका प्रबंध करने के लिए बांग्लादेश सरकार एक 11 व्यक्तियों की एक समिति गठित करेगी, समिति का अध्यक्ष सरकार का उच्च स्तरीय अधिकारी होगा।
वर्ष 2015 में बांग्लादेश में 24.8 करोड़ डॉलर बजट की उपग्रह प्रक्षेपण योजना पारित की गई, और 2016 में उपग्रह प्रक्षेपण के लिए एचएसबीसी के साथ 18 करोड़ डॉलर के ऋण अनुबंध पर हस्ताक्षर किये, फ्रांसीसी कंपनी ने इस परियोजना के संचालन की जिम्मेदारी ली है।
गौरतलब है कि यह उपग्रह न सिर्फ बांग्लादेश, बल्कि नेपाल, भूटान, श्रीलंका, इंडोनेशिया और मलेशिया सहित एशियाई देशों के लिए सेवाएं प्रदान करेगा। (मीरा)