वर्ष 2017 ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय वार्षिक सम्मेलन 2 जुलाई को मध्य चीन के हनान प्रांत की राजधानी चंगचो में उद्घाटित हुआ। ब्रिक्स देशों के शिक्षा अधिकारियों ने 22 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के सैकड़ों विशेषज्ञों के साथ प्रैक्टिकल सहयोग एवं अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पर चर्चा की। इसके साथ ही ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय के सदस्य कॉलेजों के बीच सहयोग और सतत विकास के बारे में भी चर्चा की।
चीनी शिक्षा विभाग के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के उप निदेशक ने कहा कि ब्रिक्स देशों के बीच उच्च शिक्षा क्षेत्र में आम सहमति मौजूद है। उच्च शिक्षा प्रतिभा प्रशिक्षण और सतत विकास के लिए लाभदायक है। सभी ब्रिक्स देश प्रथम श्रेणी के विश्वविद्यालयों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हैं, साथ ही उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार करते हैं।
1 2 3