Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिन और ट्रम्प के बीच फोन बातचीत
    2017-07-03 14:25:29 cri
    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 3 जुलाई को सुबह निमंत्रण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ फोन कर बातचीत की। दोनों पक्षों ने चीन-अमेरिका संबंध और जी-20 के हैम्बर्ग शिखर सम्मेलन पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

    शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि मैंने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ मार-ए-लागो में वार्ता की। इसके बाद द्विपक्षीय संबंध में महत्वपूर्ण फल प्राप्त हुए। चीन-अमेरिका संबंध फिर भी कुछ नकारात्मक तत्वों से प्रभावित हुए हैं, चीन ने अमेरिका के सामने अपना रुख जताया है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने दोहराया कि अमेरिकी सरकार एक चीन की नीति के पालन पर कायम रहेगी। उम्मीद है कि अमेरिका एक चीन के सिद्धांत और चीन-अमेरिका के बीच तीन संयुक्त विज्ञप्ति के आधार पर थाईवान से संबंधित मामले का अच्छी तरह निपटारा करेगा।

    शी चिनफिंग ने बल देते हुए यह भी कहा कि चीन और अमेरिका को मार-ए-लागो में प्राप्त आम सहमतियों के अनुसार द्विपक्षीय संबंध के विकास की बड़ी दिशा पर आगे बढ़ते हुए एक दूसरे का सम्मान और आपसी लाभ के सिद्धांत के आधार पर सहयोग पर केंद्रित होना चाहिए, मतभेद का प्रबंध और नियंत्रण करना चाहिए, ताकि चीन-अमेरिका संबंध में और अधिक वास्तविक प्रगति हासिल हो सके।

    वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका-चीन संबंध का उज्ज्वल भविष्य है। हम दोनो देशों के बीच न केवल व्यापक समान हित मौजूद है, बल्कि एक दूसरे की आपूर्ति भी है। मैं दोहराना चाहता हूं कि अमेरिकी सरकार एक चीन की नीति पर कायम रहेगी। इस रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।

    ट्रम्प ने कहा कि जल्द ही आयोजित होने वाले जी-20 हैम्बर्ग शिखर सम्मेलन के विषय व्यापक हैं, जो बहुत महत्वपूर्ण है। मैं राष्ट्रपति शी चिनफिंग और दूसरे नेताओं के साथ समान रुचि वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन रुप से बातचीत करने की प्रतिक्षा में हूँ।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040