यूनेस्को की विश्व विरासत कमेटी की 41वीं महासभा 2 से 12 जुलाई तक पोलैंड के क्राकोव में आयोजित हो रही है। स्थानीय समयानुसार 2 जुलाई की रात क्राकोव के वावेल रोयल कास्टल में इसका उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। पोलैंड के राष्ट्रपति अंडरज़ेज दुदा और यूनेस्को की महानिदेशक इरिना बोकोवा ने इसमें भाग लिया।
दुदा ने उद्घाटन समारोह में कहा कि क्राकोव में विश्व विरासत महासभा का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह पहली बार है कि विश्व विरासत कमेटी ने पोलैंड में ऐसी महासभा आयोजित की। साथ ही दुदा ने यह भी कहा है कि हालांकि विश्व द्वितीय युद्ध के बाद वारसा का पुनर्निर्माण किया गया, लेकिन विश्व विरासत कमेटी ने वारसा शहर के पुरातन भाग को विश्व विरासत की सूची में शामिल किया है।
यूनेस्को की महानिदेशक इरिना बोकोवा ने आशा जतायी कि विश्व विरासतों की रक्षा व संतुलित विकास को मजबूत करें, वार्ता व समझ से विश्व शांति की रक्षा करें और उज्जवल भविष्य बनाएं।
चंद्रिमा