Monday   Jul 14th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीनी चैरिटी फाउंडेशन : नेपाली छात्रों की शिक्षा का समर्थन करने के लिए 300 साइकिलें दान दी
2017-07-02 16:18:31 cri
एक चीनी संगठन बीजिंग साआई चैरिटी फाउंडेशन (सीएसीएफ) ने शनिवार को दूरदराज के पहाड़ी इलाके के नेपाली छात्रों की शिक्षा का समर्थन करने के लिए नेपाल में 300 साइकिलें दान दी हैं, ताकि उनके लिए स्कूल जाना आसान हो जाए।

राजनैतिक नेताओं, फाउंडेशन के प्रतिनिधियों, छात्रों और नागरिक समाज के सदस्यों की उपस्थिति के बीच काठमांडू में यह सौंपने का समारोह आयोजित किया गया।

इस फाउंडेशन ने नेपाली सामाजिक संगठन मदन भंडारी फाउंडेशन के सहयोग से काठमांडू घाटी जिला के कावरीपालन चौक के दूरदराज के गांवों में छात्रों को साइकिलें दान दीं।

समारोह में संबोधित करते हुए, नेपाली पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने नेपाली छात्रों की शिक्षा का समर्थन करने और यातायात प्रबंधन योजना में सुधार के लिए चीनी सहायता की सराहना की।

उन्होंने कहा कि एक अच्छा पड़ोसी होने के नाते, चीन हमेशा नेपाल के विकास के लिए सहायक रहा है और आशा व्यक्त की कि और पट्टी और मार्ग पहल के तहत सहयोग आगे बढ़ेगा।

यह नेपाली समुदाय को प्रदान की गई साइकिल का पहला जत्था है, जबकि फाउंडेशन की अन्य जिलों में सहायता का विस्तार करने की योजना भी है।

(अखिल पाराशर)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040