Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग ने हांगकांग की वापसी की 20वीं वर्षगांठ मनाने के समारोह में भाग लिया
    2017-07-01 14:07:29 cri
    1 जुलाई को हांग कांग की मातृभूमि की गोद में वापसी की 20वीं वर्षगांठ है। इस दिन सुबह हांग कांग की वापसी की 20वीं वर्षगांठ मनाने का समारोह और हांग कांग के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की पाँचवीं सरकार का पदग्रहण समारोह हांगकांग में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसमें भाग लेकर महत्वपूर्ण भाषण देकर कहा कि केंद्रीय सरकार एक देश दो व्यवस्थाओं को लागू करने के बारे में दो पहलुओं पर कायम रहेगी। पहला, केंद्रीय सरकार इसपर अविचल होगी। दूसरा, केंद्रीय सरकार इसका सर्वांगीण और सही कार्यांवयन करेगी ताकि वह हमेशा सही दिशा में चले।

    समरोह सुबह नौ बजे शुरू हुआ। राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निरीक्षण में हांग कांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की पांचवीं प्रमुख प्रशासक लाम चेंग युट-न्गोर (LAM CHENGYUET-NGOR)ने राष्ट्रीय झंडे और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के झंडे के सामने पदग्रहण की शपथ ली। फिर हांग कांग की पांचवीं सरकार के मुख्य अधिकारियों और एक्जेक्टिव परिषद के सदस्यों ने अलग-अलग तौर पर पदग्रहण की शपथ ली।

    इसके बाद शी चिनफिंग ने भाषण दिया। उन्होंने बल देकर कहा कि एक देश दो व्यवस्थाएं इतिहास से छोड़े गये हांग कांग सवाल के समाधान का सबसे अच्छा उपाय है और हांगकांग की वापसी के बाद दीर्घकालिक समृद्धि और स्थिरता बनाए रखने की सबसे अच्छी व्यवस्था है, जो चल सकती है और जनता का दिल जीत सकती है। अभूतपूर्ण कार्य के रूप में एक दो दो व्यवस्थाओं को कार्यांवयन में निरंतर सुधरने की आवश्यकता है। भाविष्य में हांगकांग में अच्छी तरह एक देश दो व्यवस्थाओं को लागू करने के लिए शी चिनफिंग ने चार सूत्रीय सुझाव पेश किये। पहला, हमेशा सही रूप से एक देश और दो व्यवस्थाओं के संबंधों को निबटाना चाहिए। दूसरा, हमेशा संविधान और हांगकांग के बुनियादी कानून के मुताबिक काम करना चाहिए। तीसरा, हमेशा विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए। चौथा, हमेशा सौहार्द और स्थिरता वाले सामाजिक पर्यावरण बनाए रखना चाहिए।

    शी चिनफिंग ने कहा कि एक देश जड़ है। जब जड़ गहरी भूमि में है, तब पत्ते लहलहाते रहेंगे। एक देश आधार है। जब आधार मज़बूत है, तब शाखाएं भी हरीभरी रहेंगी।

    लाम चेंग युट-न्गोर ने अपने भाषण में कहा कि वे अपनी पूरी जिम्मेदीरी उठाकर एक देश दो व्यवस्थाओं का हांग कांग में सर्वांगीण कार्यांवयन करेंगी। उनकी सराकर अधिक मेहनत से काम करेगी और हांगकांग की अर्थव्यवस्था में नयी प्रेरणा देगी और हांगकांग वासियों खासकर युआओं के लिए अधिक रोजगार पैदा करेगी। वे एक अधिक सुंदर हांकांग के निर्माण के लिए जनता के साथ आगे बढेंगे। (वेइतुङ)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040