शी चिनफिंग ने हांगकांग स्थित केंद्रीय सरकार की मुख्य संस्थाओं के प्रमुखओं से मुलाकात की
2017-06-30 19:42:18 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 30 जून को हांगकांग में स्थित केंद्रीय सरकार की मुख्य संस्थाओं के प्रमुखओं से मुलाकात की ।
शी चिनफिंग ने कहा कि हांगकांग स्थित केंद्रीय सराकर की मुख्य संस्थाओं ने हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार के समर्थन और हांग कांग और भीतरी चीन के बीच सहयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त कीं ।उन्होंने एक देश दो व्यवस्थाओं की नीति पर विश्वास मजबूत करने की अपील की ।(वेइतुङ)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|