Web  hindi.cri.cn
    शी चिन फिंग ने हांगकांग स्थित चीनी जन मुक्ति सेना के बल से सलामी ली
    2017-06-30 16:27:19 cri
    चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महा सचिव, राष्ट्राध्यक्ष और चीनी सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने 30 जून को हांगकांग स्थित चीनी जन मुक्ति सेना के बल का निरीक्षण दौरा किया और सलामी भी ली।

    सुबह साढ़े 9 बजे बल से सलामी लेने का समारोह हांगकांग स्थित चीनी जन मुक्ति सेना बल के श्यी कांग शिविर में आयोजित हुआ। सैन्य संगीत में शी चिनफिंग ने हांगकांग स्थित चीनी जन मुक्ति सेना की सलामी दस्ते, थलसेना, नौसेना और वायुसेना के बल से सलामी ली।

    हांगकांग स्थित चीनी जन मुक्ति सेना का बल हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की रक्षा कार्य के लिए केंद्रीय सरकार द्वारा भेजा गया बल है, जो थलसेना, नौसेना और वायुसेना से गठित है।

    शी चिनफिंग 29 जून को दोपहर हांगकांग पहुंचे। वे 1 जुलाई को आयोजित होने वाले हांगकांग के चीन की गोद में वापस आने की 20वीं वर्षगांठ मनाने के सम्मेलन यानी हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की पांचवीं सरकार के पद ग्रहण के समारोह में भाग लेंगे और हांगकांग का निरीक्षण दौरा भी करेंगे।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040