अफगानिस्तान में नाटो अपनी सैन्य तैनाती को लम्बा करेगा : स्टॉलटेनबर्ग
2017-06-30 15:12:46 cri
नाटो के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों ने 29 जून को नाटो के अफगानिस्तान की मदद करने के मिशन में भाग लेने वाले देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। नाटो महासचिव जेन्स स्टॉलटेनबर्ग ने कहा कि नाटो अफगानिस्तान में अपनी सैनिक तैनाती को 2017 के बाद तक भी लम्बा कर देगा ।
जेन्स स्टॉलटेनबर्ग ने कहा कि अब नाटो व गैर-नाटो के कुल 39 देशों ने अफगानिस्तान की मदद करने के मिशन में भाग लिया, जिससे अफगानिस्तान में तैनात सैनिकों की संख्या 13 हजार के पार हो गई। नाटो के सैन्य एजेंसी ने अफगानिस्तान की मदद करने के मिशन के लिए और हजार सैनिक भेजने की सलाह दी। बैठक के दौरान उपस्थित विभिन्न पक्ष भी अफगानिस्तान में तैनात सैनिकों को और ज्यादा करने पर सहमत हुए।
(नीलम)