चीनी कृषि मंत्री हान छांग फू ने 29 जून को कहा कि इस वर्ष के पहले छह महीनों की निगरानी से यह पता लगा है कि चीन में योग्य कृषि उत्पादों की दर 97.6 प्रतिशत रही है ।
उन्होंने कहा कि इधर के वर्षों में देश के विभिन्न स्तरीय कृषि विभागों ने प्रशासन पर्यवेक्षण और मानकीकृत उत्पादन को बढ़ाने के माध्यम से कृषि उत्पादों की गुणवत्ता को उन्नत किया है । केंद्र ने 107 काउंटियों में ग्रामीण उत्पादों की सुरक्षा प्रणाली कायम की जिसके प्रति लोगों को संतोष मिला है ।
वर्ष 2014 से चीनी कृषि मंत्रालय ने काउंटियों स्तरीय ग्रामीण उत्पादों की सुरक्षा प्रणाली कायम करना शुरू किया । और कुछ काउंटियों में मानकीकृत उत्पादन और गुणवत्ता की निगरानी करने के जरिये कृषि उत्पादों की गुणवत्ता को उन्नत किया । स्थानीय सरकारों ने भी संगठनात्मक नेतृत्व और गारंटी को मजबूत बनाने में भारी प्रयास किया है ।
( हूमिन )