28 जून को भारत के कुछ शहरों में हाल ही में दिल्ली से हरियाणा जाते हुए ट्रेन में हुई जुनैद नाम के एक लड़के की हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुआ। ट्रेन में ही सीट को लेकर शुरु हुए छोटे से झगड़े में करीब बीस लोगों ने एक बच्चे की जान ले ली। इससे पहले राजस्थान के 55 वर्षीय पहलू खान नाम के एक व्यक्ति की गाय ले जाते समय कुछ लड़कों ने पीट पीटकर जख्मी कर दिया था जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश के दादरी में गाय का मांस खाने के आरोप में 50 वर्षीय अखलाक की हत्या कर दी गई थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही इन उपद्रवियों को आगाह कर चुके हैं और अपनी नाराज़गी जता चुके हैं। मोदी ने कहा कि इस तरह के स्वयंभू गोरक्षकों से वो बहुत नाराज़ हैं।
फिलहाल जुनैद के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक दिल्ली सरकार का मुलाज़िम है, हालांकि अभी तक इस हादसे का मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
पंकज