25 जून को पूर्वी पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के बहावलपुर क्षेत्र में तेल से भरे टैंकर के पलट जाने के बाद आग लगने से मृतकों की संख्या 158 तक पहुंच गई है। इसके अलावा 111 घायल लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। स्थानीय अस्पताल ने 27 जून को इसकी जानकारी दी।
बहावलपुर के अस्पताल के एक जिम्मेदार व्यक्ति के मुताबिक 125 लोगों की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई थी। अन्य 144 घायल व्यक्तियों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। 33 घायलों की मौत अस्पताल में हुई। इस तरह मृतकों की संख्या 158 तक पहुंच गई है। वहीं अस्पताल में इलाज करा रहे 111 घायलों में से 22 की स्थिति अब भी बहुत गंभीर है, इस तरह मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
गौरतलब है कि 25 जून को सुबह तेल से भरा एक टैंकर पलट गया था, इसके बाद वहाँ आसपास के गांवों से लोग तेल इकट्ठा कर रहे थे कि तभी टैंकर में आग भड़क उठी, जिसके कारण ये हादसा हुआ।
(श्याओ थांग)