भारी बारिश से मुंबई रुकी
2017-06-27 16:19:36 cri
27 जून को मिली खबर के मुताबिक पिछली रात भारी बारिश के कारण भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई ठहर सी गई है।
भारी बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में जलभराव हो गया है जिनमें हिंदमाता, दादर, सियोन, माटुंगा और अंधेरी के कुछ हिस्से शामिल हैं। जगह जगह जल भराव के कारण रेल और बस सेवा बाधित हुई है।
जल भराव से हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन बीस मिनट की देरी से चल रही है, वहीं भारी बारिश के कारण कुछ जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं लेकिन किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं आई है।
आपदा प्रबंधन विभाग ने हर स्थिति से निपटने के लिये अपने आदमियों को तैयार कर दिया है।
वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तेज़ बारिश होने की चेतावनी दी है।
हर साल आने वाला मानसून से मुंबई की यातायात व्यवस्था पर थोड़ा बहुत प्रभाव पड़ता है।
पंकज