फिल्म《समय कहां गया》की न्यूज़ ब्रिफिंग
मौजूदा ब्रिक्स फिल्म महोत्सव के दौरान आयोजित मंच में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रिका के फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं ने कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया, जिनमें अपने देश की संस्कृति को अंतरराष्ट्रीकरण तरीके से दर्शकों को दिखाना, सहयोग में ब्रिक्स देशों के फिल्म संसाधनों को एकीकृत करना, युवा प्रतिभाओं के सृजनात्मक विकास को आगे बढ़ाना आदि शामिल हैं।《समय कहां गया》फिल्म के पाँच निर्देशकों और प्रमुख एडिटरों ने भी मंच में भाग लिया और पाँच देशों के बीच गहरे फिल्म सहयोग पर विचारों का आदान प्रदान किया। उन्होंने अपनी-अपनी दृष्टिकोण से समय और भावना के प्रति अपना-अपना विचार पेश किया।
पाँच देशों द्वारा बनायी गई पांच छोटी फिल्मों से एक 109 मिनट वाली फिल्म《समय कहां गया》23 जून को छंगतु में पहला प्रसारण हुआ, जो आगामी सितम्बर में चीन में औपचारिक तौर पर प्रसारित होगी।
1 2 3 4 5 6 7 8