साल 2017 ब्रिक्स देशों का फिल्म महोत्सव कुछ दिनों पहले दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत की राजधानी छंगतु में आयोजित हुआ। फिल्म महोत्सव में"ब्रिक्स फिल्म सहयोग का रास्ता"शीर्षक मंच का आयोजन भी किया गया। ब्रिक्स देशों के फिल्मकारों ने पूर्ण रूप से विचारों का आदान प्रदान करने के आधार पर《ब्रिक्स फिल्म सहयोग छंगतु आम सहमति》की, जिसके अनुसार भावी 5 सालों में हर साल एक संयुक्त शूटिंग वाली फिल्म बनायी जाएगी। इसका उद्देश्य है कि ब्रिक्स देशों के बीच मानविकी आदान प्रदान और सहयोग की मज़बूती के लिए फिल्मी जगत का विशेष योगदान किया जाएगा।
ब्रिक्स देशों की पहली संयुक्त शूटिंग वाली फिल्म का नाम है《समय कहां गया》, जो 23 जून को पहला प्रसारण हुआ। इस फिल्म की सफल शूटिंग के आधार पर चीन को आशा है कि इस प्रकार के सहयोगी मॉडल को और आगे बढ़ाया जाएगा। ब्रिक्स देशों के फिल्मकारों ने वर्ष 2017 से वर्ष 2021 तक ब्रिक्स देशों के बीच फिल्म सहयोग की योजना पर हस्ताक्षर किए । इसके अलावा इस मंच में ब्रिक्स देशों के फिल्म प्रतिभाओं के बीच आदान-प्रदान और तैयारी योजना भी तय की गयी है। योजनानुसार अगले 5 वर्षों में पेइचिंग फिल्म अकादमी अन्य ब्रिक्स देशों को 40 पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।
1 2 3 4 5 6 7 8